Tuesday, 21 December 2021

समाजवादियों ने कलेक्ट्रेट पर हाथ में कटोरा लेकर किया धरना प्रदर्शन।

कपड़ों, होजरी, ईट, फुटवियर (जूते, चप्पल आदि) पर जी.एस.टी 5% स्लैब से हटाकर 12% स्लैब ले जाने के निर्णय को वापस लेने के लिए किया प्रदर्शन।

मेरठ 20 दिसंबर (चमकता युग) समाजवादी सपा व्यापार सभा लोकमहत्व के इस अविलबनयनीय सवाल की ओर शासन का ध्यान आकर्षित करते हुए जी.एस.टी काउंसलिंग द्वारा अपने मूल सिद्धांत से हटकर आम आदमी को रोजमर्रा की वस्तुओं कपड़ा, होजरी और फुटवियर को 5% के स्लैब से हटाकर 12% के स्लैब में करने का निर्णय लिया है, यह अन्यायपूर्ण है। होजरी का धागा 5% की स्लैब में और इसका कपड़ा होजरी उत्पाद 12% के स्लैब में रखे जाने पर न केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि अपवचन को भी प्रेरित करेगा। रोजगार परम उद्योग है, 12% स्लैब करने पर व्यापारियों को मंदी का सामना करना पड़ेगा और इससे संबंधित लोगो की क्रय शक्ति भी कमजोर होगी। अंत लोकमहत्व के इस अविलाभिनय प्रश्न पर शासन का ध्यान आकर्षित करते हुए इनके स्लैब को 5% ही रखे जाने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें महानगर अध्यक्ष हर्ष गर्ग भारत, जिला महासचिव शिवम पटेल ने कहा राष्ट्रहित में व छोटे व्यापारियों के हित में कपड़े, ईट व फुटवियर पर टैक्स बढ़ोतरी के निर्णय को वापस लेकर जी.एस.टी सरलीकरण पर ध्यान दिया जाए समाजवादी व्यापार सभा आपसे यह मांग करती है। प्रदर्शन में वरिष्ठ नेत्री इरशाद जहां, जिला महासचिव शिवम पटेल, महानगर प्रमुख महासचिव योगेश सैनी, मुकेश यादव, आशीष पवार, बॉबी कैलाशपुरी, गौरव, वासु, विनीत अग्रवाल, सतीश अग्रोइया, मनोज यादव, महबूब सैफी, नितिन गर्ग, हर्ष गर्ग, शेरा जाट, जुल्फिकार चौहान, सौरभ जिंदल, सचिन शर्मा, ओम प्रकाश मामना, गौरव गुर्जर, नीरज चौहान, सुरजीत सिंह, अनिल अग्रवाल, गुलशन सलमानी, आस मोहम्मद, समीर पठान, मोटू चौधरी, मोनू चौधरी, हर्ष शर्मा, जॉनी वाल्मीकि, नानू शर्मा, रोहित शर्मा नीतीश, मोहित वाल्मीकि व आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...