Wednesday, 1 December 2021

शोषण करने वाला टिकटोकर गिरफ्तार।

गाजियाबाद 01 दिसंबर (चमकता युग) मुम्बई की टिकटोकर युवती का शोषण करने वाला दिव्यांश तिवारी गिरफ्तार। इंदिरानगर पुलिस ने गाजियाबाद से की गिरफ्तारी। आरोपी भी है टिकटोकर बॉय फिल्म बनाने और युवती को बतौर हीरोइन बनाने का झांसा देकर किया शोषण। साथ ही शादी का वादा कर करता रहा शारीरिक शोषण। फिल्म बनाने व मां की बीमारी का झांसा दे युवती से 25 लाख हड़पने का भी आरोप। गर्भवती होने पर युवती से मारपीट की पीडित युवती ने कराई थी इंदिरानगर थाने में एफ.आई.आर दर्ज।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...