Sunday, 26 December 2021

पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ 25 दिसंबर (चमकता युग) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली मेरठ के निर्देशों के अनुक्रम में थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त मुदस्सिर पुत्र मुस्तकीम निवासी फतेहउल्लापुर पुलिस चौकी के पीछे थाना लिसाडी गेट मेरठ को फतेहउल्लापुर पुलिस चौकी के पीछे से गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में दिनांक 01.12.2021 को वादिनी द्वारा थाना हाजा पर मु.अ.सं 667/2021 धारा 498।/323/504/506 भादवि व 3/4 दहेज अधिनियम व 3/4 मुस्लिम महिला (विवाहों पर अधिकारों की सुरक्षा) अधि.पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त मुदस्सिर द्वारा अपनी पत्नी के साथ दहेज की मांग करना, मारपीट व धमकी देना व तीन बार तीन तलाक दे देना ।     

गिरफ्तार अभियुक्तः

मुदस्सिर पुत्र मुस्तकीम निवासी फतेहउल्लापुर पुलिस चौकी के पीछे थाना लिसाडी गेट मेरठ 

आपराधिक इतिहास:

667/2021 धारा 498।/323/504/506 भादवि व 3/4 द.प्र.अधिनियम व 3/4 मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारो की सुरक्षा) अधिनियम 2019



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...