Sunday, 26 December 2021

क्रासिंग बंद रहने से जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करने को मजबूर यात्री।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 26 दिसंबर (चमकता युग) पिछले शुक्रवार सुबह से बंद कंचौसी रेलवे क्रासिंग सभी तरह के वाहन चालकों व साथ में यात्रा करने वालों सामान आदि लाने और ले जाने वाले वाहनों के लिए मुसीबत बना हुआ है। जहाँ आधा सैकड़ा डम्पर-ट्रक पिछले तीन दिन से लदे व खाली दोनों तरफ खड़े हैं। जिनके गन्तव्य तक पहुँचने हैं। इसके अलावा कोई सुगम रास्ता भी नहीं है। वहीं जरूरी काम से जाने वाले साईकिल, बाइक, पैदल यात्री ट्रैक पर बंद फाटक के बीच काम कर रहे कर्मचारियों के सामने आती सुपरफास्ट ट्रेनों के सामने जानजोखिम में डालकर वाहन लेकर निकलने को बेबस हैं। जिन्हें आर.पी.एफ पुलिस मौके पर रहने के बाद भी नहीं रोक पा रही है। ट्रैक इंजीनियर आज रात तक क्रासिंग खोलने का भरोसा दे रहे हैं। लेकिन अभी एक सप्ताह तक ट्रेनों को कासन देकर धीभी गति से निकाला जायेगा।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...