Saturday, 4 December 2021

थाना ब्रहमपुरी मेरठ पुलिस द्वारा शातिर चोर चोरी के मोबाईल के साथ व एक अन्य घटना मे बालात्कार के मुकदमे का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ 03 दिसंबर (चमकता युग) जनपद मेरठ मे चोरी/लूट की घटनाओ को रोकने व अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के पर्यवेक्षण मे कार्यवाही करते हुये दिनांक 03.12.2021 को थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु.अ.स 460/21 धारा 379 भादवि मोबाईल ओप्पो एफ 17 कम्पनी जिसमे सिम न.8171897445, 9027047489 तथा जिसका आई.एम.ई.आई न. 861050051124090, आई.एम.ई.आई न. 861050051124082 चोरी मे फरार चल रहे अभि.विनोद कुमार पुत्र रामस्वरूप नि.दिल्ली रोड मुकुट महल के पीछे झुग्गी झोपडी मंगतपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ को मुखबिर की सूचना पर रेलवे लाईन मंगतपुरम के पास से  गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मु.अ.स 460/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित मोबाईल ओप्पो बरामद हुआ। मोबाईल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी। एक अन्य मु.अस 494/21 धारा 376/323/504/506 भादवि मे फरार चल रहे अभियुक्त वासु चौहान पुत्र वेदप्रकाश चौहान नि. म.न 398 पंजाया ब्रहमपुरी थाना ब्रहमपुरी मेरठ सम्ब. मु.अ.स 494/21 धारा 376/323/504/506 भादवि को मुखबिर की सूचना पर बिजली घर शारदा रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है पूछताछ कर आवश्यक कार्यावाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः

1.विनोद कुमार पुत्र रामस्वरूप नि.दिल्ली रोड मुकुट महल के पीछे झुग्गी झोपडी मंगतपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ

2.वासु चौहान पुत्र वेदप्रकाश चौहान नि.म.न 398 पंजाया ब्रहमपुरी थाना ब्रहमपुरी मेरठ 

बरामदगी:

मोबाइल ओप्पो एफ 17 कम्पनी जिसमे सिम न.8171897445,  9027047489 तथा जिसका  आई.एम.ई.आई न. 861050051124090,आई.एम.ई.आई न. 861050051124082

आपराधिक इतिहास:

1.मु.अ.स 460/21 धारा 379/411 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ थाना ब्रहमपुरी मेरठ 

2.मु.अ.स 494/21 धारा 376/323/504/506 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...