Friday, 3 December 2021

संतोष हॉस्पिटल में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन।

मेरठ 02 दिसंबर (चमकता युग) शास्त्री नगर स्थित ब्लॉक एल-629/631 संतोष हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिटी में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीबन 130 मरीजों की निशुल्क जांच व परामर्श किया गया। जिसमें वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा.अभिषेक अग्रवाल, डा.अनुराग शर्मा फिजिशियन, डा.नित्यानंद शर्मा गैस्ट्रो, डा.शकुल प्रकाश कौशिक, डा.आनंद कुमार, डा.महेश तिवारी मौजूद रहे। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.अभिषेक कुमार ने बताया कि सर्दी में दिल के मरीजों को समय-समय पर जब भी सांस फूलना, घबराहट होना, सीने में दर्द होना अगर ऐसा होता है तो तुरंत अपने दिल के डॉक्टर से संपर्क करें। वही डा.नित्यानंद शर्मा व डॉ.शाकुल प्रकाश कौशिक ने भी पेट में पेशाब की थैली में होने वाली परेशानी के बारे में कैंप में आने वाले मरीजों को निशुल्क सलाह दी। कैंप में मरीजों की निशुल्क ई.सी.जी, 2 डी ईको, ब्लड शुगर में खून की जांच निशुल्क की गई। शिविर में संजय, पंकज कुमार, संजीव वर्मा, अमन शर्मा, लक्ष्मी वर्मा, शबनम जहां एवं अस्पताल के सभी स्टाफ का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...