Friday, 24 December 2021

रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म शती श्श् को बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया।

 

हापुड़ 23 दिसंबर (चमकता युग) ग्राम नानपुर स्थित रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म शती को बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कृषि विभाग ने कॉलेज परिसर में एक कृषि मेला का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डा.गंगादास सिंह व मुख्य अतिथि प्रो.बी.एस चौधरी मृदा विषेशज्ञ, अमर सिंह कॉलेज लखावटी (बुलंदशहर) ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की। कृषि मेले में क्षेत्र के काफी किसान सम्मिलित हुए।कृषि मेला में विभिन्न कम्पनियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाये। जहाँ किसानों व कॉलेज के छात्र-छत्राओं ने फसलों के उन्नत बीज की अलग-अलग किस्मो तथा फसलों में लगने वाली बीमारियों से बचने के लिए तरह-तरह की कीटनाशक व उत्पादक दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रमुख स्टॉल सुहाना सीड्स-कोटा, टैक्नो सल्फर मिल्स लि., श्रीराम फर्टिलाइजर लि.एवं दयाल फर्टिलाइजर प्रा.लि.मेरठ आदि थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.बिजेंद्र सिंह चौधरी ने जैविक खेती के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि जैविक खेती हमारी परम्परागत खेती है। हमे पशुधन पर ध्यान देते हुए आज के समय की आवश्यकतानुसार इसे नये सिरे से विकसित करके अपनाना होगा। उन्होंने मृदा परीक्षण व मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए जरूरी 18 पोषक तत्वों के बारे में बताया तथा आर्गेनिक फार्मिंग के लिए घनजीवामृत नीम ऑयल, वर्मी कम्पोस्ट तथा फसलों के अवशेषों को सही रूप में प्रयोग करने के बारे में व्याख्यान दिया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डा.गंगादास सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा देश कृषिप्रधान देश है, हम अन्नदाता है, और इस देश के अन्नदाता ने हमेशा ही देश के लिए काम किया है। परन्तु अन्नदाता की स्थिति के लिए अभी भी व्यवस्था में कुछ सुधार आवश्यक है। आपको यह भी बता दे कि बी.पी.ई.एस.के छात्र विशाल कुमार ने नेपाल में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अंतराष्ट्रीय चम्पियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीत कर रुद्रा कॉलेज का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। और इसी कड़ी में विश्वविधालय में आयोजित इंटर कॉलेजिएट गेम्स में वेट लिफ्टिंग में कॉलेज के छात्र आयुष भाटी ने ब्रांज मैडल जीता है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डा.गंगादास सिंह ने दोनों छात्रों को ट्राफी एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने यह भी कहा की रुद्रा ग्रुप शिक्षा के साथ-साथ खेल, समाज सेवा व अन्य क्षेत्रो में भी बच्चो को तराशने का कार्य कर रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में हमारे छात्र-छात्राओं की उपलब्धियां; हमारी इस बात को सच साबित कर रही है। कृषि विभागाध्यक्ष डा.एस.के.गौतम व डा.वी.के शर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। मंच का कुशल संचालन बी.एड विभागाध्यक्षा डा.पूनम तैवतिया ने किया। इस अवसर पर के.डी कॉलेज सिम्भावली की अंग्रेजी विभागाध्यक्षा, डा.नीलम सिंह, जितेंद्र सिंह, भीम सिंह, जयकरण सिंह, पुरुषोत्तम, नत्थन सिंह, ज्ञानेंद्र मास्टर, योगेंद्र, सुभाष, जगत सिंह आदि किसान शामिल रहे। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डा.पवन तोमर, आर.आई.टी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डा.ज़फर वासी, इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डा.पवन तोमर, आर.आई.टी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डा.ज़फर वासी, दीपक गुप्ता, निखिल गुप्ता, विकास मोहन, अंकित कुमार, निखिल राणा, राजकुमार वर्मा, अश्वनी मिश्रा, अनुज चौहान, रिंकेश कुमार, हरेंद्र सिंह, साकिर अली, वसीम अकरम, रवि कुमार, कविता रानी, शगुन, मोनिका शर्मा, रूचि शर्मा, ममता कोहली, इरम, कंचन शुक्ला आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...