मेरठ 04 दिसंबर (चमकता युग) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के आचार्य विष्णु गुप्त सुभारती कॉलिज ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स में “युवाओं के लिए करियर की संभावनाएं“ के विषय पर करियर परामर्श सत्र का आयोजन किया। कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के थापलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने करियर परामर्श सत्र की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम समन्वयक डा.मोनिका मेहरोत्रा ने मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए करियर परामर्श के विषय से सभी को रूबरू कराया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अमात्य करियर काउंसलर की निदेशिका रीतु भारती ने विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा सहित करियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कॉर्पाेरेट और सार्वजनिक क्षेत्र में स्नातक के बाद उपलब्ध विभिन्न करियर क्षेत्रों सहित बैंकिंग, पुलिस, आई.ए.एस, आई.पी.एस, आई.एफ.एस, पी.सी.एस और अन्य संबद्ध सेवाओं के बारे में बताया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न दृष्टिकोणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एकाग्रता एवं प्रबंधन के साथ मेहनत करने से लक्ष्य प्राप्त होता है। उन्होंने कठिन परीक्षाओं को क्रैक करने के टिप्स दिये और कुछ सफल विद्यार्थियों की कहानियों को भी साझा किया। उन्होंने छात्रों को सही करियर चुनने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने सही करियर पथ चुनने के लिए स्वयं के मूल्यांकन की प्रक्रिया को भी समझाया। उन्होंने समय प्रबंधन और किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के तरीके के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। मैनेजमेंट कॉलिज के डीन एंड डायरेक्टर प्रोफेसर डा.आर.के. घई ने बताया कि “युवाओं के लिए करियर की संभावनाएं“ के विषय पर करियर परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट कॉलिज अपने विद्यार्थियों के मार्ग दर्शन हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ताकि विद्यार्थी सही दिशा में आगे बढ़कर रोजगार से लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर अमात्य आई.ए.एस, पी.सी.एस अकादमी के निदेशक संदीप कुलश्रेष्ठ, डा.बी.के त्यागी, पदमा मिश्रा सहित कॉलिज के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment