Friday, 3 December 2021

किसान विरोधी है भाजपा सरकार: मसूद आलम खां।

किसानों की जान लेकर वापस लिया किसान बिल।

बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 02 दिसंबर (चमकता युग)  कद्दावर समाजवादी नेता मसूद आलम खान ने बरकाती हाउस फखरपुर में प्रेस वार्ता कर सत्ताधारी दल की कमियां गिनाई, बता दे की मसूद आलम खान पूर्व में बहुजन समाज पार्टी से दो बार विधानसभा का इलेक्शन लड़ चुके है। और इस बार समाजवादी पार्टी में शामिल होकर कैसरगंज विधानसभा से दावेदारी ठोक रहे हैं। मसूद आलम खान ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार कैसरगंज विधानसभा के हर व्यक्ति तक समाजवादी पार्टी का संदेश पहुंचाना है। और अब की बार राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बनाना है। मसूद आलम खान ने किसानों पर बोलते हुए कहा की किसान बिल किसानों की जान लेकर सत्ताधारी दल ने बिल वापसी की है। यह सरकार किसान विरोधी है इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में डी.ए.पी खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। किसान परेशान है कहीं कोई सुनवाई किसानों की नहीं हो रही है बिल वापसी किसानों के संघर्ष के कारण हुआ है ना कि भाजपा सरकार ने वापस लिया है। हमारा कैसरगंज की जनता से यही संदेश है कि अबकी बार कैसरगंज से समाजवादी का विधायक और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। पत्रकारों के सवाल पर मसूद खान ने कहा की बहुजन समाजवादी पार्टी अपने उद्देश्य से भटक चुकी है वह अब बी.जे.पी के साथ हाथ में हाथ मिला कर संसद भवन में साथ दे रही हैं। इसलिए अब उसको बहुजन समाज पार्टी ना कहकर भारतीय जनता पार्टी कहना ज्यादा उचित लग रहा है वार्ता के दौरान इकराम अली बरकाती, फैजान अली एडवोकेट, गुफरान अली बरकाती, राकेश यादव , दीनू गुप्ता, शिवम मिश्रा, प्रवीण वर्मा, कृष्ण चन्द्र पांडेय, आफताब खान, रामशंकर तिवारी, त्रिवेणी जायसवाल, राजकुमार शुक्ला, विपिन मौर्या, सैयद सैफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...