Wednesday, 29 December 2021

चौधरी जगन सिंह तोमर ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में हुए सम्मिलित।

मेरठ 29 दिसंबर (चमकता युग) ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सदस्य सातवें चौधरी जगन सिंह तोमर ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के आयोजक पवन तोमर ने सभी सदस्यों का मोमेंटो देकर स्वागत किया एवं खेलने वाली टीमों से मिलवाया। रजबन के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट में ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सदस्यों को इलाहाबाद एवं हरियाणा की टीम का मैच देखने को मिला। जिसमें हरियाणा की टीम ने पेनल्टी राउंड में ज्यादा गोल मारकर जीत हासिल की। संस्था की डेवलोपमेन्ट कोऑर्डिनेटर बबीता सोम ने आयोजकों को बच्चों के हुनर को मौका देने के लिए बधाई दी एवं खेल कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल ने संस्था के द्वारा खेलकूद को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव समर्थन की बात कही। ग्लोबल सोशल कनेक्ट की तरफ से अध्यक्षा ऋचा सिंह, बबीता सोम, पल्लवी सोम, बिल्लू सिंह भलसोना, विपुल सिंघल एवं नवीन अग्रवाल उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...