Monday, 27 December 2021

नहर के पानी बंबा सूखे, गेहूँ की सिंचाई प्रभावित।


औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 27 दिसंबर (चमकता युग) इटावा नहर में पिछले एक सप्ताह से पानी का बहाव होने के बाद भी कंचौसी दिबियापुर के बीच इसी माइनर से जुड़े ढिकियापुर, सुखमपुर, मधवापुर, कमारा नाला, मंगलपुर माइनर आदि बंबों में टेल तक पानी न पहुँचने से खेतों में खड़ी हजारों एकड़ गेहूँ की फसल पहली सिंचाई के लिए बिलमब होने से खराब हो रही है। जबकि नहर में पूरे बेग से छोड़ा जा रहा पानी जिले के किसानों के लिए न होकर आगे कानपुर देहात के किसानों के लिए भेजा जा रहा है। इसके लिए विभागीय अधिकारी दिबियापुर नहर पुल से निकलने वाला पानी देहात के कोटा का बता रहे हैं। जबकि पुल के पीछे से निकले बंबे जिले के किसानों के सिंचाई की पूर्ति करते हैं। अवर अभियंता मनीष कुमार अगले सप्ताह से बंबों में टेल तक पानी पहुँचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...