Thursday, 30 December 2021

सोतीगंज वाले बदल रहे है व्यापार।

मेरठ 29 दिसंबर (चमकता युग) चोर बाजार सोतीगंज के बेरोजगार कबाड़ी अब सरकार से लोन लेकर दूसरा कारोबार शुरू करने को बेताब है। किसी भी वाहन के पुर्जों को चंद मिनट में अलग करने वाले कबाड़ियों की हालत अब खस्ता है। लिहाजा अब ये दूसरा व्यापार शुरू करना चाहते हैं। इसे देखते हुए अब कबाड़ियों के लिए थाने में स्पेशल लोन मेला आयोजित किया गया है। तीन दशकों से चोरी के वाहन कटान के लिए कुख्यात सोतीगंज का माहौल यू टर्न ले चुका है। चोर बाजार से कालाधन कमाने वाले कबाड़ी अब लोन लेकर दूसरा व्यापार करने को बेताब हैं। मेरठ के सदर बाजार थाने में 29 दिसंबर से बेरोजगार या दूसरा कारोबार करने के इच्छुक कबाड़ियों के लिए लोन मेले का आयोजन किया गया है। बेरोजगार हो चुके इन कबाड़ियों को अब सरकार की योजनाओं का सहारा है। लोन मेले के साथ स्वरोजगार कैंप वोकेशनल ट्रेनिंग स्किल और ट्रेनिंग की वर्कशॉप भी लगाई जाएगी। ए.एस.पी कैंट सूरज राय ने चौंकाने वाला खुलासा भी किया। उन्होंने कहा कि जेल जा चुके कबाड़ी हाजी गल्ला का जाल कितना था, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उसने एक-एक दिन में बीस-बीस लाख रुपए का ट्रांजैक्शन बैंकों से किया है। अकेले इसी हाजी गल्ला की अब तक 30 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त हो चुकी है और कुल मिलाकर अब तक 55 करोड़ की संपत्ति कबाड़ियों की जब्त की जा चुकी है। ए.एस.पी सूरज राय ने बताया कि आने वाले दिनों में कैंट एरिया में स्थित हाजी गल्ला की दो हजार वर्ग मीटर जमीन पर पुलिस जब्तीकरण की कार्रवाई करेगी। सूरज राय ने बताया कि सोतीगंज के 70 कबाड़ी अब तक जेल जा चुके हैं। चोर बाजार के तौर पर देशभर में कुख्यात रहे सोतीगंज का नजारा अब बदला बदला सा है। यहां कई दुकानों के बाहर अलग-अलग व्यापार के बोर्ड भी लगने शुरू हो गए हैं। किसी ने अपनी दुकान के बाहर फुटवेयर का बोर्ड लगवाया है तो किसी ने रेस्टोरेंट चाउमीन इत्यादि बेचने का। जिस बाज़ार में तीन दशकों से सिर्फ वाहन कटान की ही आवाजें आया करती थीं। उस चोर मार्केट में अब दुकानदार चाउमीन बेचते हुए नजर आ रहे हैं। ये बदली हुई बयार लोगों को खास रास आ रही है।

1 comment:

  1. चोर चोरी से जाए पर हेराफेरी न जाये

    ReplyDelete

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...