Wednesday, 26 January 2022

भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए तैनात किये व्यय प्रेेक्षक।

44.सरधना, 45.हस्तिनापुर व 46.किठौर के मतदाता व प्रत्याषी व्यय प्रेक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या या सुझाव दर्ज करा सकते है: जिला निर्वाचन अधिकारी।

मेरठ 26 जनवरी (CY न्यूज) जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी के.बालाजी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक की तैनाती कर दी गयी है। विधानसभा क्षेत्र 44.सरधना, 45.हस्तिनापुर तथा 46.किठौर के लिए पोशु बाबू अल्ली आई.आर.एस की तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि कोई भी मतदाता व प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित व्यय प्रेक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या या सुझाव दर्ज करा सकते है। उन्होने बताया कि 44.सरधना, 45.हस्तिनापुर तथा 46.किठौर के लिए व्यय प्रेक्षक पोशु बाबू अल्ली है जिनका मोबाइल नंम्बर.9068420349 है। इनके लायजन अधिकारी सहायक सेवायोजन अधिकारी सचिन चौधरी है जिनका मोबाइल नं.9695967175 है। व्यय प्रेक्षक सर्किट हाउस एनेक्सी कक्ष संख्या.10 में है। मतदाता व प्रत्याषी प्रेक्षक से प्रात:11.00 बजे से 06.00 बजे तक उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या या सुझाव दर्ज करा सकते है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...