Saturday, 8 January 2022

केबिल ठीक होने पर 40 घन्टे बाद चालू हुई बिजली।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 07 जनवरी (CY न्यूज) कंचौसी बिहारीपुर विधूत सब स्टेशन से जुड़े 20 से अधिक गाँव व नगर का बड़ा हिस्सा बुधवार रात से असेनी ककोर मैन लाइन में आये फालट के कारण अंधेरे में था। जिससे सर्दी और बारिश के मौसम में लोगों को रोशनी के साथ-साथ पानी, मोबाइल एवं अन्य इलैक्ट्रिक साधनों के प्रयोग न होने से परेशान थे। जहा बैंक डाकघर सभी तरह के कारखाने बंद रहे। लोगों के घरों में लगे इनवर्टर आदि ठप्प हो गये थे। शुक्रवार दोपहर बाद बिजली आने पर से बड़ी आबादी के हिस्से को राहत मिली।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...