Friday, 28 January 2022

सडक हादसो में 6 लोगों की दर्दनाक मौत।

परतापुर में सड़क हादसे में नोएडा के 4 लोगों की मौत, हापुड मार्ग पर ट्रक की टक्कर में दो की मौत।

मेरठ 27 जनवरी (CY न्यूज) गुरूवार का दिन सडक पर चलने वालो के लिये काल बन कर आया। परतापुर में बिग बाइट रेस्टोरेंट के सामने बीती रात ट्रक की वैगनआर में भिंडत होने से चार लोगों की मौत हो गयी जिसमे एक चार साल की बच्ची तीन महिलाएं शामिल है। वही मेरठ हापुड मार्ग पर घनौटा के पास तेजी से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी जिससे मौके पर दोनो की मौत  हो गयी। मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है। शवों की शिनाक्त नहीं की जा सकी है। पहला हादसा बीती रात का है। दिल्ली देहरादून हाईवे पर परतापुर क्षेत्र में बिग बाइट रेस्टोरेंट के सामने देर रात करीब 2 बजे एक ट्रक यू.टर्न ले रहा था। इसी दौरान मुजफ्फरनगर से नोएडा के लिए जा रही एक कार ट्रक की चपेट में आ गई। कार सवार तीन महिलाएं और एक 4 साल की बच्ची की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक को ज्यादा चोट नहीं आई है। हादसे के बाद सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर दौड़ी। सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सुषमा, निधि, आराध्या, सादगी निवासी नोएडा के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दूसरा हादसा गुरूवार का हापुड रोड का है मेरठ हापुड मार्ग पर स्थित घनौटा के सामने तेजी से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टककर मार दी। दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनो शवो को पीएम के  लिये भेज दिया है। अभी तक शवों की शिनाक्त नहीं हो पायी है। पुलिस शिनाक्त करने में जुटी है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...