Saturday, 8 January 2022

पत्रकार के घर से चोरो ने उड़ाये जमीन के कागज और रिपोर्टिंग कैमरा।

बागपत 07 जनवरी (CY न्यूज) दोघट थाना क्षेत्र के ग्राम गांगनौली में स्थित एक पत्रकार के मकान से चोरों ने जमीन के कागज ओर काफी समान व मोके पर राखी कुछ नगदी चोरी कर लिए। पत्रकार के घर हुई दिन में चोरी की घटना को लेकर पुलिस और गांव वालों में चिंता का विषय बना हुआ है। क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। देखने वाली बात यह होगी कि दिन में पत्रकार के घर हुई चोरी का पर्दाफाश करने में पुलिस सफल होगी या नही। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मूल रूप से गांगनौली (बागपत) के रहने वाले अंकुश राठी पुत्र महकसिंह मेरठ में पत्रकार हैं।उनका परिवार गांव में ही रहता है शुक्रवार दिन के 2:00 बजे जब पत्रकार की मम्मी बिना देवी पड़ोस में ही एक संगीत प्रोग्राम में गयी थी घर में कोई नही था जब वह शाम 4:00 बजे घर वापस लोटी तो देखा कमरे का दरवाजा खुला पड़ा था समान भी इधर उधर बिखरा पड़ा था ओर अलमारी का दरवाजा भी खुला था। जिसमे रखे जमीन के कागज, ओर भी जरूरी कागज व पत्रकार का कैमरा, माइक आई.डी, कुछ नगदी गायब थी।  इसके अलावा घर में रखा सभी समान इधर-उधर पड़ा मिला।  इसकी जानकारी पत्रकार को दी गयी। तभी पत्रकार ने चोरी की सूचना फोन कर डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। दौघट थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...