Friday, 7 January 2022

अब महिला के सिर पर थूकते हुए हेयर ड्रेसर जावेद हबीब का वीडियो वायरल।

मुजफ्फरनगर 06 जनवरी (चमकता युग) देश के मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब एक वीडियो के कारण चर्चाओं में आ गया हैं। एक प्रशिक्षण कक्षा के दौरान बाल सूखे होने की बात कहते हुए जावेद हबीब महिला के सिर पर थूकते हुए नजर आ रहे हैं। वह यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि इस थूक में दम है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हाईवे स्थित एक होटल में बालों के रख-रखाव और कटिंग को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस दौरान जावेद हबीब ने ब्यूटिशियंस को बालों की केयर करने का प्रशिक्षण देते हुए एक महिला को वर्कशॉप में डेमोस्ट्रेशन देने के लिए मंच पर बुला लिया।

इसके बाद जावेद हबीब ने महिला के बालों पर थूकते हुए इसकी खूबी बताई। इस बीच वह यह भी कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि इस थूक में दम है। वह यह भी कहते हैं कि बाल गंदे हैं क्योंकि शैंपू नहीं किया है। इसके बाद वह महिला के बालों में कंघी करते हुए वर्कशॉप में शामिल अन्य महिला व पुरुषों से पूछते हैं कि यदि बालों में पानी की कमी है और इसके बाद वह महिला के बालों पर थूकते हुए दिख रहे हैं।

वहीं इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं बड़ौत की रहने वाली है। बताया गया कि महिला वर्कशॉप में शामिल हुई थी। वीडियो में जिस महिला के बालों पर जावेद थूकते हुए नजर आ रहे हैं वह बागपत के बड़ौत क्षेत्र की बताई जा रही है। हालांकि वीडियो किस दिन का है यह पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं महिला ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वह नुक्कड़ के नाई से बाल कटवा लेंगी, लेकिन जावेद हबीब से कभी बाल नहीं कटवाएंगी।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...