मेरठ 02 जनवरी (चमकता युग) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के पन्ना धाय माँ सुभारती नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक बी.एस.सी नर्सिंग, एम.एस.सी नर्सिंग के लिए अभिविन्यास समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के थापलियाल का स्वागत एन.एस.एस कैडेट ने किया।कुलपति डा.जी.के थापलियाल ने नर्सिंग काॅलेज की प्रधानाचार्य डा.गीता प्रवन्दा के साथ मिलकर दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के थापलियाल ने कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र सेवा का क्षेत्र है और जिस प्रकार उत्साह के साथ सुभारती नर्सिंग काॅलेज के विद्यार्थी नर्सिंग की विधा सीख रहे है वह भविष्य में समाज की सेवा में अग्रणीय भूमिका निभाएंगी। प्रधानाचार्य डा.गीता प्रवन्दा ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए सुभारती परिवार में स्वागत किया। उन्होंने नर्सिंग काॅलेज के बारे में सम्पूर्ण जानकारी से सभी को रूबरू कराया। कार्यक्रम के अंत में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से नर्सिंग प्रोफेशन के महत्व को दर्शाते हुए बताया कि नर्सिंग एक महत्वपूर्ण प्रोफेशन है जिसके द्वारा हम लोगो की और देश की सेवा कर सकते है। इस अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि डा.राहुल बंसल ने इम्यून रेसिलिएंस एंड लाइफ स्टाइल चेंजएस पर हेल्थ टॉक दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभारती नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य डा.गीता प्रवन्दा के मार्गदर्शन में असिस्टेंट प्रोफेसर बेट्सी चक्रोवोर्ती एवं असिस्टेंट प्रोफेसर निशा विशेष योगदान रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment