Monday, 3 January 2022

स्पोर्ट्स बड्डी प्रीमियर स्पोर्ट्स क्लब का हुआ शुभारंभ।

मेरठ 02 जनवरी (चमकता युग) मेरठ में स्पोर्ट्स बड्डी प्रिमियर स्पोर्ट्स क्लब का शुभारंभ हुआ। सुरजकुड पार्क मनोहर नाथ मंदिर स्थित इस कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। जहां क्वालिफाइड कोच इंस्ट्रक्टर के मार्गदर्शन में बच्चों को कराटे, जूडो, स्केटिंग, केरम, शतरंज, टेबल टेनिस, बेटमिनटन, ताइकुवानडो, बोकसिग, मार्शल आर्ट व लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के गुण सिखाये जायेंगे। इस कार्यशाला को संचालित टोपसन संदीप स्पोर्ट्स हाउस के चेयरमैन मनोज गोयल करेंगे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...