Friday, 7 January 2022

अच्छी उपज का आधार अच्छा बीज होता हैः राठी।

बसंतकालीन गन्ना बुवाई के लिए शुद्ध, निरोग वं स्वस्थ बीज का चयन करे किसान।

ट्रेंच विधि द्वारा ही गन्ना बुवाई करे किसान।


बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 06 जनवरी (चमकता युग) पारले चीनी मिल के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों से कहा कि अच्छी उपज का आधार अच्छा बीज होता है। बीज शुद्ध, स्वस्थ व निरोग होना बहुत जरुरी है। अभी से किसान बुवाई के लिए बीज सुरक्षित कर ले। बीज प्लाटो में समय से सिचाई कर दे और इसके साथ-साथ कम से कम दो से तीन प्रजातियां 15023, 0118, 94184 अवश्य लगाए। इस बार बुवाई अधिक होगी इसलिए अपने लिए बीज की व्यवस्था अभी से सुनश्चित कर ले। जैसे ही मौसम अच्छा हो आप माह जनवरी से भी बुवाई शुरू कर सकते है। बुवाई ट्रेंच विधि द्वारा ही करे। लाइन से लाइन की दूरी कम से कम 5 फिट रखे। दो आँख का टुकड़ा ही बुवाई में प्रयोग करे। इससे प्रति बीघा 4 कुंतल बीज ही लगेगा यानी आधे बीज की बचत होगी। सामान्य बुवाई में दो आँख का टुकड़ा ही प्रयोग करे और यदि नई प्रजाति की नर्सरी लगाना है तो एक आँख का टुकड़ा ही बुवाई में प्रयोग करे जिससे कम एरिया में अधिक बीज का उत्पादन होगा। बुवाई के लिए यदि खेत खाली है तो अभी से खेत की तैयारी कर ले। तैयारी के समय प्रति बीघा 2 किलोग्राम ट्राइकोडर्मा, 2 बैग पारले गोल्ड जैविक खाद एक साथ मिलाकर प्रयोग करे जिससे भूमि का शोधन हो जायेगा। इसके अलावा बीज का उपचार हेक्सास्टॉप फफूदीनासक दवा, एमिडा क्लोरप्रिड , यूरिया द्वारा पानी में घोल बनाकर आधे घंटे तक बीज का शोधन करे। उपरोक्त सभी बातो को ध्यान में रखते हुए गन्ने का एरिया और उत्पादन बढ़ाये।  नई गन्ना प्रजाति 15023 का बीज कंपनी द्वारा दिया जायेगा। इसलिए अभी से अपने सम्बंधित गन्ना अधिकारी को बीज बुक करा दे जिससे समय पर बुवाई की जा सके। इस दौरान खैराबाजार, चंदनापुर, हाथीचक, मरौचा, बुबकापुर, बसंतापुर, डोकरी, बौंडी, नसोहरा, दहोरा, अचोलिया, सिंगरों व जगतापुर आदि गांवों का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर भारी सख्या में किसान और मिल के अन्य गन्ना अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...