Friday, 7 January 2022

सरधना में युवक की गर्दन से सटाकर गोली मारी, गंभीर हालात में मेरठ रेफर।

मेरठ 06 जनवरी (चमकता युग) सरधना में गुरुवार शाम के समय साथ में बैठने वाले एक युवक ने दोस्त की गर्दन से सटाकर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक वासित को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। घायल युवक वासित पुत्र रशीद मूल निवासी मोहल्ला खारी कुआ सरधना, हाल निवासी ईद गाह रोड नई बस्ती सरधना देहात का रहने वाला बताया गया है। घायल वासित ने बताया कि गोली मारने वाला युवक सुबह से ही उसके साथ था। गोली मारने वाला आरिफ उर्फ सुल्हड़ मोहल्ला कुम्हारान का रहने वाला है। शाम के समय दोनों नई मंडी परिसर में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान आरिफ उर्फ सुल्हड़ ने मौका देखकर उस की गर्दन से सटाकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर उधर दौड़े लोगों द्धारा घायल वासिद को उठाकर सरधना के सी.एच.सी लाया गया, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। घायल को उपचार के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी लेकिन सफलता नहीं मिली।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...