Wednesday, 5 January 2022

किसान निधि लेने को बैंको में मची अफरा-तफरी।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 04 जनवरी (चमकता युग) रविवार की छुट्टी के बाद दो दिनों से बैंकों पर पी.एम किसान निधि की निकासी और अन्य बैकिंग काम-काज के लिए भारी भीड़ जुटने से सैंट्रल बैंक और बड़ौदा ग्रामीण बैंक में दो दिनों से अफरा-तफरी का माहौल है। जिससे बैंक कर्मियों को उपभोक्ताओं की लाइन लगवा कर काम निपटाना पड़ा। 1 जनवरी को पी.एम किसान निधि का पैसा किसानों के खातों में भेजा गया। जिससे रविवार की छुट्टी के बाद बैंक खुली तो लोग कैश निकासी के लिए बैंक पहुँचने लगे। सोमवार व मंगलवार को कस्बा की सैंट्रल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ लग गई। जल्दबाजी के चक्कर में सैंट्रल बैंक में बढ़ती भीड़ के कारण लोगों को लाइन लगवा कर बैंक कर्मियों ने काम-काज निपटाया। सैंट्रल बैंक में पासबुक प्रिन्ट न होने से लोग परेशान रहे। तमाम उपभोक्ताओं की शिकायत है कि जब भी पासबुक अपडेट कराने को बैंक जाते हैं तो बैंक कर्मचारी प्रिंटर खराब होने का बहाना बना कर पासबुक प्रिन्ट करने से मना कर रहे है। जिससे तमाम लोगों की पासबुक महीनों से अपडेट नहीं हुई। इससे क्षेत्रीय जनता परेशान है। उधर बान बाजार स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक में जमा निकासी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...