कोविड-19 की रोकथाम तथा बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं को देखा।
बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरनी) 04 जनवरी (चमकता युग) कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय व रोडवेज़ बस स्टैण्ड बहराइच निरीक्षण कर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग किशोर-किशोरियों के टीकाकरण के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डी.एम डा.चन्द्र ने जिला चिकित्सालय में स्थापित टीकाकरण सेन्टर के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.ओ.पी पाण्डेय को निर्देश दिया कि यहां पर टीकाकरण के लिए 04 बूथ स्थापित किये जाएं साथ बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग टीकाकरण का प्रबन्ध किया जाय। रोगी आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आर.टी.पी.सी.आर जॉच हेतु आने वाले लोगों की सुविधा के दृष्टिगत टेन्ट लगवा दिया जाय तथा पर्याप्त साफ-सफाई भी करा दी जाय। डी.एम ने चिकित्सालय के एल-2 फैसिलिटी में स्थापित आक्सीजन प्लान्ट का भी निरीक्षण किया। यहॉ पर आक्सीजन सिलेण्डर बाहर रखे पाये जाने पर निर्देश दिया कि सिलेंडर को गोदाम में सुरक्षित रखा जाय। डी.एम ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एस.के सिंह व सी.एम.एस को निर्देश दिया जिला चिकित्सालय में मास्क के प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को कड़ाई के साथ लागू किया जाय।
No comments:
Post a Comment