Tuesday, 4 January 2022

संयुक्त व्यापार समिति व पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में मंडलायुक्त को दिया ज्ञापन।

मेरठ 04 जनवरी (चमकता युग) संयुक्त व्यापार समिति व पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में ज्ञापन मंडलायुक्त मेरठ मंडल को दिया गया। जिसमे बताया गया है की मेरठ शहर में खुले में कूड़े के ढेर खत्ते को हटाए जाना तथा लावारिस सड़कों पर घूमते गोवंश को गौशाला तक पहुंचना चाहिएं। बता दे की मेरठ में अनेकों जगह कूड़े के ढेर खत्ते सड़क किनारे बनाए गए हैं। इन खत्ते में आसपास के क्षेत्र का कचरा रिक्शा से एकत्रित कर डाला जाता है, तथा बाद में जे.सी.बी मशीन व ट्रकों द्वारा उसे शहर के बाहर ले जाया जाता है। कुछ जगह ऐसी हैं जहां पर यह खत्ते शहर का नाम खराब करने का काम करते हैं। इनमें से मुख्य रूप से कचहरी के निकट मेघदूत की पुलिया से न्यू मोहनपुरी के लिए जाने वाले रास्ते पर बाएं हाथ पर बना खत्ता है, जिसमें सुबह  10:00 और 12:00 के बीच में स्थानीय कुछ लोगों द्वारा पालतू गाय छोड़ दी जाती हैं ताकि वह कचरे से अपना पेट भर सके। कचरे के साथ-साथ यह गाय पन्नी तक खा जाती हैं, जिससे उनकी असमय मृत्यु भी हो जाती है। इसी प्रकार दिल्ली रोड ईदगाह से रेलवे रोड जाने के लिए स्कूल के बाहर बना खत्ता बीमारी फैलाने का काम करता है। इस प्रकार के सभी खत्ते चिन्हित कर कवर्ड स्थल पर स्थानांतरित कर ले जाया जाए ताकि इससे बीमारियां भी ना फैलें और सड़क पर घूमते गौवंश यहां की गंदगी ना खाएं। सड़कों पर घूमते गौवंश को सड़कों पर से हटाने के लिए कोई मुहिम चलाकर इसका निवारण किया जाना चाहिए। वही संयुक्त व्यापार समिति व पर्यावरण एवं स्वछता क्लब ने कहा है की शहर को साफ रखने के लिए आपका हर प्रकार से सहयोग करने के लिए सदैव आपके साथ है। ज्ञापन देने वालों में विपुल सिंघल, आयुष गोयल, पीयूष गोयल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...