भ्रष्टाचार के अंतर्गत हो रहा है पेट्रोल पम्प का निर्माण।
मोदीनगर 02 जनवरी (चमकता युग) गाजियाबाद से मेरठ ग्राम पंचायत सीकरी कलाँ क्षेत्र में नव निर्मित पेट्रोल पम्प का नव निर्माण हो रहा है। इसमें हरित पट्टी भी आ रही है, जिसका पेट्रोल पम्प स्वामी द्वारा खुल कर प्रयोग किया जा रहा है ? यह सब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जोन-2 विकास क्षेत्र में तैनात अधिकारियों की रहमों कर्म पर हो रहा है। इसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों ने भारी सुविधा शुल्क प्राप्त की है ? क्यों कि हरित पट्टी भूमि का पेट्रोल पम्प स्वामी द्वारा इस्तेमाल करने के लिए करोड़ों रूपये विकास शुल्क के नाम पर संबंधित विभाग में जमा करना पड़ता जो नहीं किया गया है और अनिमितताओं की असलियत तो जांच के उपरांत ही सही आईना दिखाई देगा ? जैसे कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जोन-2 विकास क्षेत्र से पूर्व स्वीकृति के अतिरिक्त अग्नि शमन विभाग उत्तर प्रदेश से पूर्व एन.ओ.सी प्राप्त करनी होती है। इसके अलावा प्रदूषण विभाग, जल विभाग इत्यादि से भी एन.ओ.सी प्राप्तकरनी होती है। नव निर्मित पेट्रोल पम्प में कृषि भूमि का भी प्रयोग अवैध रूप से किया जा रहा है। क्योंकि व्यवसाय के लिए कृषि भूमि का भू-उपयोग परिवर्तन आवश्यक है। भू-उपयोग परिवर्तन के लिए एक मुश्किल प्रपत्रों के साथ गुजरना पड़ता है। जोकि इतना आसान नहीं है। लेकिन ऐसे कार्यों में वारे के न्यारे अधिकारियों के हो जाते हैं।
No comments:
Post a Comment