Sunday, 23 January 2022

थाना मवाना पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ 23 जनवरी (CY न्यूज) दिनांक 23/01/2022 को थाना मवाना पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्तगणो के विरुद्द अभियान चलाकर मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु.अ.सं 398/2021 धारा 354/376डी/341/506/34 भादवि व 67ए आईटी एक्ट में वर्तमान में  वांछित चल रहे अभियुक्त 1.मारुफ पुत्र अल्लामेहर निवासी चौधरीपुरा कस्बा व थाना मवाना मेरठ को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...