Wednesday, 5 January 2022

भारतीय गर्ल्स इंटर कॉलेज मेरठ कैंट में हुआ सेव दी गर्ल चाइल्ड विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन।


मेरठ 05 जनवरी (चमकता युग) भारतीय गर्ल्स इंटर कॉलेज मेरठ कैंट में पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत सेव दी गर्ल चाइल्ड विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने बताया बेटियां हमारे देश का भविष्य है। स्वस्थ बेटी ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती है। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.सरिता त्यागी ने बताया कि छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए समाज को प्रयास करना होगा। हमारे देश मे अधिकतर बेटियां कुपोषण का शिकार हो जाती है। बेटियों को संतुलित आहर ग्रहण करना चाहिए, उनको अपनी डाइट में दूध फल मिलेट्स और ड्राई फ्रूट्स शामिल करना चाहिए। समाजसेवी विपुल सिंघल ने बताया कि बेटियां किसी से कम नहीं है, बेटियों को अपनी ताकत पहचानने की आवश्यकता है। लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि बेटियों के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी सिंह ने किया। प्रधानाचार्य डा.अंजलि प्रकाश ने बताया वर्तमान समय में बेटियां सभी क्षेत्रों में योगदान दे रही है, उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा।अंजलि प्रकाश, आयुष गोयल, पियूष गोयल, विपुल सिंघल, लक्ष्मी शर्मा, मीनाक्षी सिंह, विभा, प्रीतम, छाया, प्रीति, रजनी, रेणुका, शीला, अंजना, आरके गोयल, आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...