Tuesday, 25 January 2022

कंचौसी नहर पुल पर टूटी रेलिंग कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।



औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 25 जनवरी (CY न्यूज) कंचौसी नगर के बीच से निकली नहर पुल की रेलिंग काफी दिनों से टूटी होने के कारण से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कंचौसी के नहर पुल से सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों के साथ-साथ पैदल यात्री आवागमन करते हैं। यह नहर पुल आजादी से पहले ब्रिटिश शासन काल द्वारा बनाया गया था। जो बहुत पहले अपनी मियाद पूरी कर चुका है। लेकिन सिंचाई खंड दिबियापुर के अधिकारी जानते हुए भी अभी तक इसकी मरम्मत कराने की जरूरत नहीं समझ रहे हैं। जिस कारण से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही इसके क्षत्रिग्रस्त हो जाने से कंचौसी जिला मुख्यालय से जुड़े दर्जनों गाँवों का आवागमन टूट सकता है। नहर पुल की मरम्मत कराए जाने के लिए सुभाष गुप्ता, ऋशु चौहान, सतीश शर्मा, कुलदीप पोरवाल, सागर शर्मा, हर्षित गुप्ता, लाला शर्मा, अनमोल गुप्ता, कमल गुप्ता, विकास गुप्ता आदि ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लिखित और मौखिक अवगत कराने के बाद भी पुल की टूटी रेलिंग व पुल के ऊपर हुए गहरे गड्ढे की भराई के लिए भी अवगत कराया गया।  लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में सिचाई विभाग के जेई मनीष कुमार ने बताया है कि टूटी रेलिंग की जानकारी है। मरम्मत के लिए इस्टीमेट बनाकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा दिया गया है। शीध्र मरम्मत के लिए टीम भेजी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...