Wednesday, 5 January 2022

स्मृति ईरानी ने किया एल.एल.आर.एम में पी.आई.सी.यू का लोकार्पण।


मेरठ 05 जनवरी (चमकता युग) केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को एल.जी इलेक्ट्रॉनिक्स के सहयोग से लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज एल.एल.आर.एम मेरठ में 50 बेड वाली पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट पी.आई.सी.यू कालोकार्पण किया। इस अवसर पर स्मृति ईरानी ने कहा कोरोना की पहली लहर में देश के चिकित्सक व कर्मचारियों द्वारा की गयी सेवा अनुकरणीय है। तमाम कठिनाइयों के होते हुए उन्होंने कोरोना के मरीजों की सेवा कर  अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा संभावित तीसरी लहर में देश की कंपनियां सरकार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। उन्होंने एल.जी इलेक्ट्रॉनिक्स व डाक्टर्स फार यू सामाजिक संगठन का शुक्रिया अदा कियाए जो संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ हैं। इस मौके पर एल.जी के वरिष्ठ प्रबंधक संजय चितकारा ने कहा एल.जी इलेक्ट्रॉनिक्स कोविड19 के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक चिकित्सा ढांचा प्रदान करने के लिए डॉक्टर्स फार यू सहित अपने क्रियान्वयन पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है। एल.जी इलेक्ट्रॉनिक्स इस अभियान के तहत भारत में अस्पतालों का सहयोग कर रहा है। उत्तर प्रदेश में इस अभियान के तहत  के.जी.एम.यू लखनऊ में 75 बिस्तरों की सुविधा तथा एल.एल.आर.एम मेरठ में 50 बिस्तरों वाले पी.आई.सी.यू का सहयोग दिया गया है। इन दोनों सुविधाओं में मेडिकल बेड, वैंटिलेटर, अल्ट्रासाउंड मशीनें, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य उपकरण शामिल हैं। उन्होंने कहा अपने संकल्प के लिए प्रतिबद्ध रहते हुए हम सरकार एवं नागरिकों को कोविड19 के खिलाफ लड़ाई में अपना पूरा सहयोग देंगे। डा.रजत जैन वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर्स फॉर यू ने कहा हम आवश्यक मेडिकल उपकरण प्रदान करके अपनी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं एल.जी इलेक्ट्रानिक्स के साथ मिलकर काम करने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.आर.सी गुप्ता ने कहा 50 बेड वाले पी.आई.सी.यू के शुरू होने से संभावित तीसरी लहर से मुकाबला करने में काफी मदद मिलेगी। बाल चिकित्सा विभाग के हैड डाप्त विजय जायसवाल ने बताया कि पीकू वार्ड मेडिकल कालेज में 50 बेड आई.सी.यू में है जिसमें से 30 बेड हाई डिपेनडेन्सी यूनिट बेड है तथा 20 बेड वेन्टीलेटर के साथ है। 50 बेड आईसोलेशन व 10 बेड ट्रायज में है। उन्होने बताया कि कुल 110 बेड का पीकू वार्ड सेक्शन है। उन्होने बताया कि मंत्री द्वारा 100 बेड के पीकू वार्ड का शुभारंभ किया गया। ट्रायज के 10 बेड अलग तल पर है। उन्होने बताया कि डाक्टर्स फार यू मुम्बई स्थित एक एन.जी.ओ है जिसका मुख्य कार्य अस्पताल को कितने उपकरणो की जरूरत है इसका आंकलन करना है। इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज डा.आर.सी गुप्ता डा.विष्णु पाण्डेय डा.के.एन तिवारी डाक्टर्स फार यू एन.जी.ओ के डा.रजत जैन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...