औरैया (संवाददाता विपिन गुप्ता) 25 जनवरी (CY न्यूज) जनपद के लगभग सभी विद्यालयों में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस और मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय पचदेवरा कम अपोजिट 1 से 8 विकासखंड अजीतमल जनपद औरैया में मनाया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस और साथ में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। शपथ में “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे सभी ने कहा” और साथ ही साथ कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिसटैसिंग और सैनिटाइजर की भी सलाह दी गई। बिना मास्क के कोई भी मतदान स्थल पर न जाएट राष्ट्रीय मतदाता दिवस व शपथ दिलाते हुए। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोविंद तिवारी, सहायक अध्यापिका अनामिका, आरती, अलिका, पलक और सहायक अध्यापक अर्पित सिंह चौहान, शिक्षा मित्र देवेंद्र सिंह गुर्जर और मंजू देवी आदि शिक्षक गण और ग्राम प्रधान राम सुंदर यादव उर्फ रामू यादव और अन्य ग्रामीण मतदाता गण मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment