Monday, 7 February 2022

परजनी चौराहे के पास चोरी का प्रयास कर रहे के युवक को पुलिस ने किया गिरप्तार।

कानपुर देहात 07 फरवरी (CY न्यूज) परजनी के पास वाहन चेकिंग के दौरान कंचौसी पुलिस ने दुकान का तला तोड़ने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया। वही दूसरा युवक मौके से फरार हो गया। पूरा मामला कानपुर देहात के थाना मांगलपुर क्षेत्र का है परजानी गाँव के चौराहे का है। कंचौसी चाकी इंचार्ज जीतेन्द्र तिवारी जो की परजानी चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे तभी एक परचून की दुकन का तला तोड़ने गये युवक तभी अचनक पुलिस को देखकर भगने का प्रयास किया। तभी पुलिस ने भाग कर राहुल को गिरफ्तार किया। उसका दूसरा साथी गोलू मौके से फारार हो गया। पुलिस ने जब तलशी ली तो एक बेलचा और एक पेचकाश और आदि सामन बरामद किया। वही थाना मंगलपुर प्रभारी अजय वाल सिंह ने बतया की परजनी चौराहे पर दो युवक दुकान पर चोरी का प्रयास कर रहे थे पुलिस ने दोनों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया और आगे की कारवाई शुरू की।




No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...