मेरठ 05 फरवरी (CY न्यूज) शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने शनिवार को शहर विधानसभा में रोड शो निकाला। शारदा रोड से रोड शो का शुभारंभ कर उन्होंने मतदाताओं के साथ अपना संपर्क और संवाद स्थापित किया और सभी से समर्थन देने की अपील की। रंजन शर्मा के रोड शो के शारदा रोड से शुभारंभ के अवसर पर डा.दिनेश मोहन शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा किशनी, सतीश शर्मा, अनिरुद्ध त्यागी, भूपेंद्र देऊबा ने रोड शो के लिए बनाए गए रथ के आगे नारियल फोड़कर विधिवत रोड शो की शुरुआत की। इस दौरान कृष्ण कुमार शर्मा किशनी ने कहा कि शहर में माहौल रंजनमय हो गया है, सभी वर्गों का ढेर सारा प्यार रंजन शर्मा को मिल रहा है। यह समर्थन यह बताता है कि रंजन शर्मा सभी की पसंद बन गया है। पी.सी.सी सदस्य सतीश शर्मा ने कहा कि शहर में बदलाव स्पष्ट दिख रहा है और मेरठ शहर के लोग भाजपा शासन से तंग हो चुके हैं, अब वह कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। डा.दिनेश मोहन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ही सही मायने में प्रदेश और देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकती है। देश का विकास कांग्रेस के शासन में हुआ है। उन्होंने सभी से रंजन शर्मा को वोट देने की अपील की। लोगों के उत्साह और समर्थन से उत्साहित रंजन शर्मा ने कहा कि जिस तरह से मुझे बड़ों का आशीर्वाद मिल रहा है और छोटों का प्यार मिल रहा है, वह यह दर्शाता है कि शहर में कांग्रेस जीतने जा रही है। आप सभी से मिले इस प्यार का मैं हमेशा ऋणी रहूंगा। आपका आशीर्वाद मेरे लिए मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और यह मेरे लिए मेरे पूरे जीवन में सबसे ज्यादा अनमोल बनी रहेगी। शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा का रोड शो शारदा रोड, ब्रह्मपुरी से होते हुए दिल्ली गेट, मेट्रो प्लाजा, ईदगाह चौराहा, जैन नगर, डी.एन चौराहा, जली कोठी, छतरी वाला पीर, बुढ़ाना गेट, इंदिरा चौक, हापुड़ अड्डा, गढ़ रोड, जयदेवी नगर, नई सड़क, तेजगढ़ी चौराहा, अजंता कॉलोनी, डिग्गी यूनिवर्सिटी रोड, जेल चुंगी, विक्टोरिया पार्क, वैशाली, फूल बाग कॉलोनी, सूरजकुंड होते हुए शारदा रोड स्थित चुनाव कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ। रोड शो में सैकड़ों स्थानों पर रंजन शर्मा पर फूलों की बरसात कर जनता ने उनका अभिवादन किया और उनका स्वागत किया। लोगों ने रंजन शर्मा को देखकर रंजन शर्मा के जिंदाबाद के नारे लगाकर रंजन शर्मा के पक्ष में अपना समर्थन व्यक्त किया। शारदा रोड, दिल्ली गेट, नीलकंड महादेव मंदिर, बागपत अड्डा, मेट्रो प्लाजा, जैन नगर, ईदगाह चौक, सूरजकुंड, फूल बाग कॉलोनी, इस्लामाबाद, कांच का पुल, श्याम नगर के साथ अन्य कई स्थानों पर फूल मालाओं से रंजन शर्मा का स्वागत किया गया और लोगों ने उन पर फूलों की बरसात कर उनके प्रति अपना विश्वास और समर्थन व्यक्त किया। सैकड़ों लोगों ने जगह-जगह एकत्रित होकर रंजन शर्मा के पक्ष में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लोगों से मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन को पाकर रंजन शर्मा ने कहा की आप सभी लोगोें का जिस तरह से मुझे समर्थन और प्यार मिल रहा है, वह मुझे आगे बढ़ने का हौसला प्रदान करता है। आप सभी से मिली ताकत के कारण ही मैं निरंतर आगे बढ़ रहा हूं और आने वाली 10 मार्च को आप सभी कांग्रेस पार्टी को वोट देकर शहर में कांग्रेस का झंडा बुलंद करें। रोड शो के दौरान रंजन शर्मा ने देश की महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। रोड शो के दौरान रंजन शर्मा के साथ जाहिद अंसारी, कृष्ण कुमार शर्मा किशनी, सतीश शर्मा, डा.दिनेश मोहन शर्मा, अहसान अंसारी, सरफराज अंसारी, इकरामुद्दीन, अनिल शर्मा, सलीम शाह, अनिरुद्ध त्यागी, प्रशान्त कौशिक, भूपेंद्र देउबा, शहजाद, मौ.इमरान, वकील अक्कासी, मतीन अहमद अंसारी, नीतिन शर्मा, अंकित गौतम, रोहित गुर्जर, चौधरी शमसुद्दीन, अनिल शर्मा, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, संदीप शर्मा, अंकित जैन, सोनू शर्मा, प्रवेश पालीवाल, रोहताश भैया, मोहित कौशिक, हरिशंकर शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment