Thursday, 7 April 2022

ऑन डिमांड लग्जरी गाडियां चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, 100 से ज्यादा गाडियां कर चुके है चोरी।


मेरठ 06 अप्रैल (CY न्यूज़) मेरठ पुलिस ने ऑन डिमांड लग्जरी गाडियां चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकी सात सदस्य अभी पुलिस पकड से फरार है। एस.पी क्राइम अनित कुमार के अनुसार उक्त गिरोह के सदस्य दिल्ली व एन.सी.आर में लग्जरी गाडियां चोरी कर उन्हे दूसरे राज्यों में बेचने का कार्य करते थे। सोतीगंज का कुख्यात आटो लिफ्टर सरफराज उर्फ गद्दू उक्त गैंग का सरगना है। एस.ओ.जी टीम व थाना भावनपुर पुलिस ने उक्त बदमाशों के पास से दो लग्जरी गाडियां बरामद की। इनके पास से फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गई। एस.पी क्राइम के अनुसार उक्त गिरोह के सदस्य 100 से ज्यादा गाडियों की चोरी को अंजाम दे चुका है।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...