इस बार विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम “हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य”।
नोएडा 06 अप्रैल (CY न्यूज़) विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बृहस्पतिवार (7 अप्रैल) को जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर सहित स्वास्थ्य देखभाल संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। वहीं विभिन्न स्कूलों में 12 से 18 वर्ष तक की आयुवर्ग के बच्चों-किशोरों के टीकाकरण के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ) ग्रुप सेंटर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, इसमें जवानों को मानसिक तनाव दूर करने के उपाय बताए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सी.एम.ओ) डा.सुनील कुमार शर्मा ने बताया-जनपद स्तर पर संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों-नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रीवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ कैंसर, डायबिटीज, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज एंड स्ट्रोक (एन.पी.सी.डी.सी.एस), नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम (एन.एम.एच.पी) नेशनल टैबेको कंट्रोल प्रोग्राम (एन.टी.सी.पी), नेशनल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज ह्युमन हेल्थ (एन.पी.सी.सी.एच.एच) के अंतर्गत निहित गतिविधियों-एन.सी.डी स्क्रीनिंग, 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच, बुजुर्गों को उनके द्वारा स्वयं स्वास्थ्य देखभाल के उपाय, काउन्सलिंग सेवाएं प्रदान करने के साथ ही वायु प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन से होने वाली बीमारियों एवं जन स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए किये जाने वाले उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। डा.शर्मा ने कहा आधुनिक जीवन शैली, खान-पान तथा एकल परिवार होने के कारण मुख्यतः डायबिटीज़, हाइपरटेंशन, मानसिक तनाव, एवं स्वास्थ्य संबंधी बीमारियाँ बढ़ रहीं हैं। साथ ही औधोगीकरण जंगलों की अंधाधुंध कटाई, तेल का अत्याधिक उपयोग, फसलों में कीटनाशकों एवं उर्वरकों का अत्याधिक प्रयोग इत्यादि से वायु प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन होने के कारण अनेक प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों में बढ़ोतरी हो रही है। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के लिए हर वर्ष सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस बार विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम “हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य” रखी गयी है।
बच्चों के लिए विशेष कोविड टिकाकारण:
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.सुनील दोहरे ने बताया-विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बृहस्पतिवार को जनपद में बड़े स्तर पर 12 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों-किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों मेगा टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे। इस दिन टीकाकरण के लिए 140 सत्र आयोजित किये जाएंगे। टीकाकरण शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वह शिविर का लाभ उठाएं और कोविड से बचाव के लिए अपने बच्चों को टीका अवश्य लगवाएं।

No comments:
Post a Comment