Thursday, 7 April 2022

नगर पंचायत निवाड़ी-भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार-2।

निर्माण कार्यों में रॉयल्टी  की कटौती कम दर/ कम कटौती नहीं किये जाने से राजस्व की क्षति रूपये एक लाख बत्तीस हजार नो सौ बारह रुपये नब्बे पैसे की राजस्व की हानी पहुँचाई।

मोदीनगर 07 अप्रैल (CY न्यूज़) नगर पंचायत निवाड़ी की अधिकारी अधिकारी के पद पर महिला कायर्रत हैं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्णय  लिया गया कि विक्रमादित्य की तरह अधिशासी अधिकारी की कार्य करते रहेंगे। लेकिन नगर पंचायत में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है ? 

राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत निवाड़ी निर्माण कार्यों में राॅयल्टी की कटौती कम दर/ कम कटौती नहीं किये जाने से पंचायत को एक लाख बत्तीस हजार नो सौ बारह रुपये नब्बे पैसे की क्षति हुई है। यह क्षति अंत्येष्टि स्थलों के विकास हेतु प्राप्त अनुदान से शमशान स्थल के निर्माण में किये गये भुगतान की जांच में इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश उजागर हुआ है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा के अनुसार राम के क्युविक के सामने शमशान घाट का निर्माण कार्य हेतु व्यय प्रमाणक संस्था दिनांक 30-10-17 द्वारा रूपये 2516880/ का भुगतान ठेकेदार मै.चौधरी एण्ड कम्पनी को किया गया था। तृतीय रनिंग बिल में मिट्टी के कार्य की मात्रा 75481 क्युविक मीटर से रॉयलटी रुपये 30/-प्रति क्युविक मीटर की दर से कटौती की गई। ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत चतुर्थ एवं अंतिम बिल में मिट्टी के कार्य की मात्रा 125446 क्युविक मीटर थी जिसमें से पूर्व बिल की मात्रा 75481 घटा कर शेष 49965 क्युविक मीटर पर राॅयल्टी की कटौती रूपये 14/-प्रति क्युविक मीटर की दर से की गई थी। इस तरह 30/रूपये प्रति क्युविक मीटर की दर से कटौती न करके रूपये 14/प्रति क्युविक मीटर की दर से कटौती किये जाने से रूपये 49965 की राजस्व क्षति हुई थी। इस तरह 124918=50+7994=40 =132912=90 की राजस्व हानि हुई थी। इसकी प्रति पूर्ति ठेकेदार से कराकर कोषागार के निर्धारित शीर्षक में जमा कराया जाना था जो नहीं कराया गया जिससे नगर पंचायत निवाड़ी को राजस्व की हानि हुयी है ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...