मेरठ 10 अप्रैल (CY न्यूज़) डा.भीमराव अंबेडकर शिक्षा प्रकल्प के संचालक संचालिका सतीश भारती एवं संचालिका कुमारी सरगम भारती ने 6 स्कूलों के बच्चों की डा.भीमराव अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कल्याणकारी आदर्श जूनियर हाई स्कूल मध्य शेरगढ़ी में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में लगभग 75 बच्चे शामिल हुए। 20 बच्चों ने सबसे अधिक अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को सेवा भारती मेरठ महानगर की तरफ से मेडल प्रदान किये गये तथा सभी बच्चों को फल भेंट किये गये। डा.भीमराव अंबेडकर शिक्षा प्रकल्प के संचालक व संचालिका मुख्य रूप से सरगम भारती ने सभी बच्चों को अपने प्रकल्प की तरफ से एक-एक कॉपी भेंट की तथा 6 स्कूलों से संपर्क कर बच्चों को लाने का कार्य किया। सेवा भारती मेरठ महानगर ने संकल्प लिया है कि वह अपने छह केंद्रों को आदर्श केंद्र बनाएगी।



No comments:
Post a Comment