मेरठ 09 अप्रैल (CY न्यूज़) थाना ककरखेडा मेरठ पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन व्यक्तियो की चैंकिग की जा रही थी। चैंकिग/गश्त के दौरान शोभापुर जवाहरनगर के बीच मे अभि.रंजीत पुत्र राजा नि.जवाहरनगर रोहटा रोड थाना ककरखेडा मेरठ जो अवैध रुप से गांजा ले जा रहा था। थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा अभि.रंजीत उपरोक्त को हिरासत मे लिया गया तथा गांजे का वजन 6 किलो 800 ग्रा.था। बरामदगी के आधार पर अभि.रंजीत उपरोक्त के विरुध्द मु.अ.स.216/22 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त रंजीत उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः
रंजीत पुत्र राजा नि.जवाहरनगर रोहटा रोड थाना ककरखेडा मेरठ।
बरामदगी का विवरणः
6 किलो 800 ग्राम गांजा
गिरफ्तार करने वाली टीमः
01.उ.नि.अशोक कुमार
02.का.154 दीपक मलिक
03.है.का.714 नरेन्द्र कुमार
04.का.3040 अमित कुमार


No comments:
Post a Comment