Friday, 8 April 2022

थाना परतापुर पुलिस द्वारा एक वांछित वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ 07 अप्रैल (CY न्यूज़) थाना परतापुर पुलिस द्वारा गठित 11 टीमो द्वारा चलाये गये वारंटी, वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी एवं विगत 5 वर्षो में लूट, नकबजनी मे प्रकाश में आये अभियुक्त गण की तस्दीक की गयी तथा एच.एस की निगरानी की गयी। अभियान के दौरान एक वारंटी भोलू उर्फ रितेश पुत्र  सजंय कुमार नि.-सैक्टर-1 रिठानी शाताब्दी नगर थाना परतापुर मेरठ सम्बन्धित वाद संख्या 176/15 मु.अ.स 405/15 धारा 380/411 भादवि को गिरफ्तार किया गया है। वारंटी को न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है ।

 गिरफ्तार वारंटी का नाम पताः

1.भोलू उर्फ रितेश पुत्र सजंय कुमार नि.-सैक्टर-1 रिठानी शताब्दी नगर थाना परतापुर मेरठ।  

अपराधिक इतिहास अभि:

मु.अ.स. 405/15 धारा 380/411 भादवि।

गिरफ्तार करने वाली टीम:

1.थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह थाना परतापुर मेरठ।

2.उ.नि.हरीश चन्द्र थाना परतापुर मेरठ।

3.उ.नि.आशीष कुमार शुक्ला थाना परतापुर मेरठ।

4.है.का.341 रामअवतार थाना परतापुर मेरठ।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...