Sunday, 10 April 2022

हादसे में माँ-पुत्र सहित चार की मौत।

कार का टायर फटने से हुआ भीषण हादसा।


मेरठ 10 अप्रैल (CY न्यूज़) जानी खुर्द थाना क्षेत्र के मेरठ-बागपत मार्ग पर रविवार को भीषण सड़क हादसे में कार व बाइक की आपस में भीषण भिड़ंत में बाइक सवार मां-पुत्र की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो महिलाओं की भी मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं दुर्घटना में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुराली के सामने साईं मंदिर के पास  यह भीषण हादसा सुबह 10 बजे हुआ। अनुज पुत्र धर्मेन्द्र निवासी मुकारी थाना बालेनी अपनी मॉ सरोज को बाइक बैठाकर मेरठ आ रहा था। तभी मेरठ से बागपत जा रही कार का आगे के हिस्से के दाई तरफ का टायर फट गया। जिससे कार अनियत्रिंत  की बाईक से जा टकराई। कार बाइक  टक्कर मारते हुए पेड से टकरा कर पलट गयी। घटना की जानकारी मिलते ही जानी पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायल हुए भूषण, बाला देवी पत्नि भूषण, मगन देवी पत्नि इंदरसेन निवासी अमीनगर सराय बागपत को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि बाइक सवार अनुज और उसकी माता सरोज निवासी गांव मुकरी थाना चांदीनगर जिला बागपत को भी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बाला देवी, मगन देवी, अनुज व सरोज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घायलों में कार चालक आदित्य पुत्र अनुराग और भूषण का इलाज चल रहा है। गंभीर अवस्था होने पर भूषण का सॉई हॉस्पिटल मेंं उपचार कराया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...