Saturday, 9 April 2022

एंजेल्स एकेडमी में मनाया ब्लू डे।

मेरठ 08 अप्रैल (CY न्यूज़) 105, पत्थरवालान लाला का बाजार स्थित एंजेल्स एकेडमी में शुक्रवार को ब्लू डे मनाया गया। जिसमें सभी बच्चे व टीचर्स ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आए साथ ही सभी बच्चे ब्लू कलर के ऑब्जेक्ट लेकर आए और पूरे स्कूल को ब्लू कलर की चीजों से सजाया गया। बच्चों को ब्लू कलर के बाद बैलून दिए गए। स्कूल की डायरेक्टर कीर्ति गुप्ता, चेयरमैन अनुराग गुप्ता और प्रधानाचार्य श्वेता वर्मा ने बच्चों को बताया कि हमारे प्रयोग में आने वाली कौन-कौन सी चीजें ब्लू कलर की होती हैं जैसे-आसमान, पानी, गुब्बारे आदि से पहचान करवाई। सभी रंगों की तरह हमारे जीवन में ब्लू कलर का भी बहुत महत्व है यह भी बच्चों को समझाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मैनेजर अमित मुंजाल, वर्तिका, उर्वशी, काजल, आंचल, हितेशी आदि का पूर्ण सहयोग रहा।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...