Monday, 25 April 2022

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत।

औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 24 अप्रैल (CY न्यूज़) थाना दिबियापुर कंचौसी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप शराब के नशे में धुत्त करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे स्टेशन पास में होने से देखते ही देखते लोगों का तांता लग गया। कस्बे के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक युवक शराब के नशे में धुत्त रेलवे लाइन पार कर रहा था। कि तभी अचानक तेज गति से डी.एफ.सी लाइन पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूद दर्शियों द्वारा स्थानीय कंचौसी औरैया चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। चौकी इंचार्ज अविनाश चंद ने बताया है कि सूचना के अनुसार मौके पर पुलिस बल के मृतक युवक के शव को कब्जे में ले लिया। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त जेब में पड़े कुछ दस्तावेजों से की गई। जिसमें मृतक अछल्दा जनपद औरैया का निवासी है। और मृतक शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...