Thursday, 21 April 2022

रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों ने किया मीडिया मीट वीक विजिट।


मेरठ 20 अप्रैल (CY न्यूज़) मवाना खुर्द मेरठ रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा चल रहे (मीडिया मीट वीक) में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय की प्राचार्या डा.अनुप्रिता शर्मा के मार्गदर्शन व पत्रकारिता विभाग के एच.ओ.डी अमित कुमार राय, असिस्टेंट प्रोफेसर तनु शर्मा के नेतृत्व में विजिट किया आई.आई.एम.टी विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग का न्यूज़ रूम स्टूडियो व रेडियो आई.आई.एम.टी 90.4 एफ.एम जिसमें सर्वप्रथम छात्र एवं छात्राओं ने आई.आई.एम.टी के जनसंचार विभाग का न्यूज़ रूम वहां के संकायाध्यक्ष-सुभाष चंद्र थलेडी, विभागाध्यक्ष-विशाल शर्मा, विभोर गौड़-असिस्टेंट प्रोफेसर, चंद्रमोहन मिश्रा-वीडियो एडिटर, अभिनव राज शेखर-वीडियो एडिटर, डा.विवेक सिंह-असिस्टेंट प्रोफेसर, ज्ञान प्रकाश-फोटोग्राफर, के संरक्षण में भ्रमण करते हुए ना सिर्फ देखा समझा बल्कि एक-एक कर सभी विद्यार्थियों को टेलीप्रॉन्पटर पर न्यूज़ पढ़ने के साथ इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ कैसे बनाई जाती है। उसका प्री प्रोडक्शन से पोस्ट प्रोडक्शन तक का सफर भी दिखाया। वही असिस्टेंट प्रोफेसर तनु शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को लाइव प्रोग्रामिंग करते हुए एक डेमो भी दिया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने आईआईएमटी 90.4 एफ.एम का भ्रमण किया जिसमें रेडियो डायरेक्टर सुगंधा श्रोत्रिय व स्टेशन हेड आर.जे हुसैन के संरक्षण में रेडियो की रीप्रोडक्शन से पोस्ट प्रोडक्शन तक की प्रोग्रामिंग को समझा और जाना।वही आर.जे हुसैन ने सभी विद्यार्थियों को कमर्शियल रेडियो व कम्युनिटी रेडियो की बारीकियों से अवगत कराया और यह भी बताया की पत्रकारिता में प्रथम सत्र में ही छात्रों को अपने विषय का चुनाव कर लेना चाहिए अगर वह रेडियो प्रोडक्शन में काम करना चाहते हैं तो हर एक क्षेत्र व विषय में स्क्रिप्ट लिखना व गहराई से अध्ययन करना शुरू कर दें। इस प्रकार सभी विद्यार्थियों ने इस पल का आनंद उठाया और बहुत कुछ सीखा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...