Wednesday, 13 April 2022

मेरठ में ड्यूटी के दौरान नींद लेना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज सहित तीन निलंबित।

मेरठ 12 अप्रैल (CY न्यूज़) टी.पी नगर थाना क्षेत्र के रोहटा रोड पर एक्सिस बैंक के ए.टी.एम को गैस कटर से काटकर नौ लाख की रकम निकाले जाने के बाद इसकी गाज थाने के कर्मियों पर गिरने लगी है। एस.एस.पी प्रभाकर चौधरी ने इस मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन  पुलिसकर्मियों की लापरवाही को देखते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया। बुधवार देर रात 2 बजकर 50 मिनट पर ए.टी.एम में बदमाश घुसे और रातभर गैस कटर से ए.टी.एम काटने लगे, नकदी निकालकर आग लगाने के बाद नौ लाख की रकम ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की पड़ताल शुरू की। आसपास के सभी सी.सी.टी.वी कैमरे खंगाले गए। उसके बाद भी बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया है। एस.एस.पी ने ए.टी.एम काटने के मामले में एस.पी सिटी से पुलिसकर्मियों की जांच कराई। जांच में रोहटा रोड चौकी प्रभारी झम्मन सिंह और पी.आर.वी पर तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार और सिपाही अनुज कुमार की लापरवाही सामने आई है। रात में चेकिंग के बजाय पुलिसकर्मी नींद लेने चले गए थे। एस.एस.पी प्रभाकर चौधरी ने जांच रिपोर्ट के बाद चौकी इंचार्ज झम्मन सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र और सिपाही अनुज को सस्पेंड कर दिया।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...