200 मीटर दूरी पर ग्राम भर्रापुर में सरकारी हैंडपंप।
औरैया/फफूंद (संवाददाता विपिन गुप्ता) 23 अप्रैल (CY न्यूज़) विकासखंड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम भर्रापुर में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया के आवास से 200 मीटर दूरी पर इंडिया मार्का सरकारी हैडपंप नंबरदार के आवास के बगल में महीनों से खराब पड़ा है। जबकि विकासखंड भाग्यनगर के आधकारी द्वारा सर्वे कराने के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा आज तक सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप ठीक नहीं कराया गया है। जो कि पंचायत सेक्रेट्री एवं उनके आला अधिकारी की बड़ी लापरवाही सामने आई। कई बार शिकायत दर्ज कराने के बाबजूद भी अभी तक नहीं सुधारा जा सका सरकारी हैंडपंप। ग्राम वासियों ने अभिलंब सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप ठीक कराए जाने की मांग की है।


No comments:
Post a Comment