Wednesday, 6 April 2022

रूद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में छात्र को किया सम्मानित।

हापुड़ 05 अप्रैल (CY न्यूज़) रूद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ में बी.पी.ई.एस थर्ड ईयर के छात्र रितिक भाटी को सम्मानित किया गया। रितिक भाटी ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में 6th सीनियर सर्किल स्टाइल नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में बैस्ट रेडर का खिताब जीतकर कॉलिज एंव पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। रितिक भाटी ने उत्तर प्रदेश की टीम में खेलकर एक नया आयाम स्थापित किया है, कॉलिज के प्राचार्य डा.गंगादास सिंह ने रितिक भाटी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, यदि उन्हें समूचित मार्गदर्शन देकर तराशा जाये तो वे कोई भी कीर्तिवान स्थापित कर सकते है, कॉलिज के निदेशक डा.पवन तोमर, फार्मेसी के प्राचार्य डा.जफर वसी, बी.पी.ई.एस के संजीव कुमार तथा कॉलिज के शिक्षक / शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी और रितिक का मनोबल बढ़ाया।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...