मेरठ 15 अप्रैल (CY न्यूज़) लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मजीदनगर में दहेज के लिए ससुरालियों ने तेजाब पिलाकर विवाहिता की हत्या कर दी। मौके पर पहुंचे मायके वालों से मारपीट की। मामले में पति सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने सास और जेठानी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। मुजफ्फरनगर जनपद के रतनपुरी निवासी यासमीन की शादी डेढ़ साल पूर्व लिसाड़ी गेट के मजीदनगर निवासी मोनिस से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही एक लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर यासमीन को प्रताड़ित किया जाने लगा। विवाद होने पर कई बार दोनों पक्षों की पंचायत में सुलह हुई थी। आरोप है कि रात यासमीन की पिटाई की गई। उसने फोन से मायके वालों को जानकारी दी, उन्होंने सुबह आकर बातचीत करने के लिए कहा। आरोप है कि रात में ही विवाहिता को तेजाब पिलाकर मार डाला। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट होने पर कई लोग घायल हो गए। काफी देर तक हंगामा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करते हुए सास नरगिस और जेठानी सहरीन को गिरफ्तार कर लिया। यासमीन के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति मोनिस, ससुर अजीजुद्दीन, सास नरगिस, जेठ सुहेल और जेठानी सहरीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सास और जेठानी गिरफ्त में है। विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...

No comments:
Post a Comment