Monday, 11 April 2022

दो शातिर अभियुक्त चार महीने के लिए पुलिस ने किया जिला बदर, ढोल के साथ मुनादी कार्यवाही कर नोटिस लगाए।


मेरठ 11 अप्रैल (CY न्यूज़) थाना दौराला पुलिस द्वारा दो जिला बदर अपराधियों की मुनादी की कार्यवाही की गयी। थाना दौराला पुलिस द्वारा अभियुक्त सुनील पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी मौ.रविदासपुरी पुरानी टंकी के पास कस्बा व थाना दौराला मेरठ को अपर जिलाधिकारी के आदेशानुसार चार माह के लिए तथा अभियुक्त सुशील पुत्र सतवीर उर्फ सत्ते निवासी ग्राम दादरी थाना दौराला जनपद मेरठ को अपर जिलाधिकारी के आदेशानुसार चार महीने के लिए जिला बदर किया गया है। जिला बदर की ये कार्यवाही 30 मार्च 2022 से प्रभावी मानी जाएगी। सोमवार को थाना दौराला पुलिस द्वारा अभियुक्त सुनील के घर मौ.रविदासपुरी पुरानी टंकी के पास कस्बा और अभियुक्त सुशील के घर ग्राम दादरी में पहुँचकर जिला बदर की कार्यवाही हेतु मुनादी कराकर नोटिस तामील कराया गया। इन दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना दौराला सहित कई थानों में मुकदमें पंजीकृत हैं।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...