मेरठ 07 अप्रैल (CY न्यूज़) मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव पांचली खुर्द में चारागार की जमीन केा लेकर पिछले काफी समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा है। रात में जमीन विवाद फिर से हुआ और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। इसी बीच एक पक्ष ने अवैध असलाह से फायरिंग शुरू कर दी। रात में चली गोलियों से क्षेत्र में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थाना सरूरपुर को दी। जिसके बाद मौेके पर थाना सरूरपुर पुलिस कुछ देर बाद पहुंच गई। लेकिन तब तक गोलीबारी में एक को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। सी.ओ सरधना भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी एसएसपी प्रभाकर चौधरी को दी। गोली चलने की जानकारी एस.एस.पी प्रभाकर चौधरी को हुई तो वे भी मौके पर पहुंचे। रात में एस.एस.पी ने घटनास्थल का दौरा किया और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी की। मृतक का शव रात में ही पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इस प्रकरण में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार सुबह भी एस.एस.पी गांव पांचली खुर्द पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। हत्या एवं जानलेवा हमले की घटना के के बाद एस.एस.पी ने सख्ती दिखाते हुए घटना के शीघ्र खुलासे के लिए थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सरधना को निर्देश दिये। पुलिस ने घटना में नामित 6 अभियुक्तों में से 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एस.एस.पी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि चारागाह की जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा है। बताय जाता है कि देर रात भी पहले मारपीट हुई। उसके बाद एक पक्ष ने गोली चला दी। जिससे एक की मृत्यु हुई है। घटना की जांच की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...


No comments:
Post a Comment