Tuesday, 26 April 2022

उधार दिए गए रुपए मांगने पहुंची महिला के साथ की गई मारपीट।


मेरठ/सरधना 25 अप्रैल (CY न्यूज़) उधार दिये गए रुपए मांगने गई ननंद के साथ भाभी व उसकी सहेली ने घर में बंद कर मारपीट कर दी। थाना पहुंची ननंद ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल कराया तथा जांच में जुट गई। सरधना के मोहल्ला छावनी निवासी संजीदा पत्नी अकबर ने बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाली उसकी भाभी शबाना ने उससे कुछ रुपए उधार लिए थे आरोप है कि 2 दिन पूर्व जब पीड़िता ने रुपए वापस  मांगे तो शबाना ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया जिस पर वह वापस लौट आई आरोप है कि सोमवार को जब दोबारा रुपए मांगने के लिए गई तो  भाभी शबाना पत्नी अनीस तथा उसकी सहेली शायदा पत्नी असलम ने मिलकर उसको घर में बंद कर लिया और उसके साथ मारपीट की। घायल संजीदा की तहरीर पर पुलिस ने उस का मेडिकल कराया तथा मामले की जांच में जुट गई है।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...