Wednesday, 27 April 2022

सांस्कृतिक एवं खान-पान को लेकर हुई बैठक।

औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 27 अप्रैल (CY न्यूज़) ग्राम पंचायत हर्राजपुर में दिन मंगलवार को सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना सांस्कृतिक धरोहर खान-पान व रहन-सहन को लेकर एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में शासन द्वारा आए अधिकारी तथा ग्राम प्रधान सुनील कुमार, ग्राम पंचायत सदस्य विकास बाबू, हिमांशु अवस्थी, सत्यवीर आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक विरासत में गांव मेरखपुर में पूज्यनीय बाबा ब्रह्मदेव गोसाई बाबा का स्थल महत्व को बताया है, तथा वर्तमान में खान-पान के संबंध में गंभीर चर्चा की गई। हम स्वस्थ निरोगी कैसे रहे। किस प्रकार के भोजन को लेना चाहिए। हमें अपने पूर्वजों की विरासत को कैसे सुरक्षित रखना है। इस बात पर विशेष चर्चा भी हुई। बाद में ग्राम पंचायत में पेयजल व होने वाले जल दुरुपयोग पर चर्चा भी हुई। जल संचय कैसे किया जाए जिससे हम आने वाली पीढ़ियों को अधिक जल मुहैया करा सकें। जल का दुरुपयोग न हो सरकार की योजना के अंतर्गत जल ही जीवन है पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चल रहा है। आज कल जल के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायत में पानी की टंकी बनवाने का कार्यक्रम भी चल रहा है। जिससे लोगों को घरों में साफ स्वच्छ जल मिल सके, और लोग निरोगी रहें। इस बात पर भी विस्तृत से चर्चा हुई।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...